जगदलपुर : भीषण सड़क हादसा…कार पर पलट गया ट्रक, 4 लोगों की हुई मौत…

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक भीषण सड़क हादसे में पूरा परिवार खत्म हो गया. दिल्ली से छत्तीसगढ़ घूमने पहुंचे पति-पत्नी और उनके दो बेटे जब यात्रा कर रहे थे इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक उनके कार के ऊपर पलट गया जिससे सभी की मौत हो गई. शवों को कार से निकालने में भी पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

यह घटना रविवार को हुई थी चालक की लापरवाही और तेज गति की वजह से ट्रक पर से उसका नियंत्रण खो गया और वो बगल से गुजर रहे कार पर पलट गया. कार के पीछे चल रहे किसी अन्य राहगीर ने अपने मोबाइल से इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया. बताया जा रहा है कि जिस परिवार के साथ यह दुखद हादसा हुआ है वो दिल्ली से ट्रेन के जरिए रायपुर पहुंचा था. इसके बाद वो कार से जगदलपुर घूमने जा रहे थे. इसी बीच सीमेंट पोल से लदा ट्रक कार के ऊपर ही पलट गया. परिवार के सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे मृतकों के शवों को बाहर निकाला गया. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.