छत्तीसगढ़-MP जाने का रास्ता बंद, ​गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में सड़क बही…

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ में पिछले 2 दिनों से झमाझम बारिश का दौर जारी है। ​गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में गौरेला से अमरकंटक जाने वाली सड़क बह गई है। इसके चलते छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश रूट बंद हो गया है। इसके कारण आवागमन पिछले 14 घंटे से ठप है। पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश से पेंड्रा में ज्वालेश्वर घाट में चुकतीपानी के पास सड़क बही है।