दल्लीराजहरा-मानपुर हाईवे पर बनी सड़क और पुलिया बही, 70 गांव टापू में तब्दील….

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। इस बीच दल्लीराजहरा से मानपुर के बीच निर्माणाधीन हाईवे की सड़क और पुल पहली ही बारिश में बह गया। इससे आसपास के 70 गांवों का संपर्क टूट गया है। इसके साथ ही कई राज्यों के लिए रास्ता भी बंद हो गया है। एर्राबोर में NH-30 पर पुल के ऊपर पानी, जाम लगा दल्लीराजहरा से गढ़चिरौली तक करोड़ों की लागत से बन रहा नेशनल हाईवे की सड़क और पुल एक साथ बह गए। मानपुर होकर हैदराबाद, तेलंगाना,महाराष्ट्र, से दल्ली राजहरा बालोद जिला होते हुए चलने वाले यात्री बस, ट्रक ,माल गाड़ियों का संपर्क इस नेशनल हाईवे से नहीं हो पाएगा। एक्शन लिया जाएगा-नेशनल हाईवे के पुल और सड़क के बह जाने के मामले में मानपुर एसडीएम ने कहा कि ठेकेदार के खिलाफ प्रशासनिक एक्शन लिया जाएगा जिसकी तैयारी की जा रही है।