मुंबई में लगातार बारिश से सड़कें डूबीं, घर-दुकानों में पानी, लोकल ट्रेन सर्विस डाउन

महाराष्ट्र के कई जिलों में आज मंगलवार को तेज बारिश जारी है। पिछले दो दिनों में बारिश से जुड़े हादसों में 6 लोगों की मौत हुई है। कई जिलों में बाढ़ की स्थिति है। सैकड़ों लोगों इससे प्रभावित हैं। अगले 48 घंटे मुंबई, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के लिए बेहद अहम रहेंगे। इन जिलों में तेज बारिश का रेड अलर्ट है। मुंबई में आज सुबह 4 बजे से 11 बजे तक औसतन 150mm से अधिक बारिश हुई। कई इलाकों में पानी भरा हैमीठी नदी का जलस्तर 3.9 मीटर बढ़ने के कारण कुर्ला क्रांति नगर एरिया से 350 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गयाशहर में आज भी स्कूल-कॉलेज, गवर्नमेंट और सेमी-गवर्नमेंट ऑफिस बंद हैं बारिश के कारण 250 से ज्यादा फ्लाइट देरी से उड़ रही हैंअंधेरी सब-वे भी पानी भरने के कारण आज भी बंद हैकई सारे अंडर ब्रिज में 2-4 फीट पानी भरा हैमुंबई में लोकल ट्रेन सर्विस भी बारिश से प्रभावित हैहार्बर लाइन का ट्रैक पानी में डूबा हैकुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें लोग रेलवे ट्रैक पर चलते नजररहे हैं नांदेड़ जिले में सोमवार रात मुझखेड-उदगीर रोड पर ऑटो-कार बाढ़ में बह गए। 3 लोगों को बचाए गए, लेकिन 4 लोग लापता हैंयहां बाढ़ग्रस्त गांवों से अब तक 290 से ज्यादा लोगों को SDRF-सेना की मदद से रेस्क्यू किया गया।गढ़चिरोली में 50 से ज्यादा गांवों का संपर्क कटा है

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में सोमवार रात 1 बजे बादल फटा। तेज बहाव में 3 दुकानें बह गईं। भूतनाथ के पास ब्यास नदी के उफान पर होने के कारण सड़क का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। यहां पुल भी तेज बहाव में बहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *