बाजार में ‘जवान’ के शाहरुख खान बन घूम रहे थे यूट्यूबर्स, तभी पहुंच गई पुलिस…

राष्ट्रीय

उत्तरप्रदेश : बुलंदशहर में रील बनाने के चक्कर में 6 लड़कों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनपर आम जनता के बीच भय और आक्रोश फैलाने का आरोप है. युवक ‘जवान’ फिल्म में शाहरुख खान के कैरेक्टर की नकल कर रहे थे. वे अपनी बॉडी पर लाल रंग से सनी पट्टी बांधकर और हाथों में डंडा लेकर बाजार में टहल रहे थे. पब्लिक एरिया में उनका ऐसा गेटअप देखकर लोग घबरा गए. जिसके बाद शिकायत मिलने पर पुलिस ने युवकों पर एक्शन ले लिया. पकड़े गए लड़के यूट्यूबर्स हैं. बुलंदशहर की इस घटना से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें दिख रहा है कि चार-पांच लड़के फिल्मी स्टाइल में अपने सिर पर लाल रंग का बैंडेज बांधकर घूम रहे हैं. उनके हाथ में डंडा भी है. वहीं, आस-पास मौजूद लोग और बच्चे उन्हें हैरानी भरी नजरों से देख रहे हैं.

बताया गया कि युवक रील बनाने के मकसद से इस तरह बाजार में निकल पड़े थे. तभी किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी. जिसपर पुलिस ने 6 लड़कों को पकड़ लिया. पुलिस उन्हें थाने ले आई और फिर चालान करते हुए जेल भेज दिया अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि कस्बा डिबाई में कुछ युवक अपने शरीर पर लाल रंग का बैंडेज बांधकर घूम रहे थे, जिससे लगे कि वो खून है. साथ ही वे हाथ में डंडा लेकर घूम-घूमकर रील बना रहे थे. इसकी वजह से जनता के बीच घबराहट का माहौल पैदा हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन लोगों को हिरासत में लिया और मामले में नियमानुसार कार्रवाई की गई.