साउथ कोरिया में रोबोट ने ली शख्स की जान, टेस्टिंग के दौरान हादसा हुआ

अंतरराष्ट्रीय

साउथ कोरिया में रोबोट ने एक शख्स की जान ले ली। रोबोट डिब्बे और इंसान में फर्क नहीं कर सका। हादसा रोबोटिक आर्म यानी चीजों को पकड़ने के लिए हाथ जैसे उपकरण में आई गड़बड़ी के कारण हुआ।

इस रोबोटिक आर्म को डिब्बे उठाकर एक पैनल पर रखने थे, लेकिन इसने डिब्बे की जगह एक इंसान को पकड़ लिया।

हादसा तब हुआ, जब कर्मचारी रोबोट के सेंसर ऑपरेशन को चेक कर रहा था। इस दौरान रोबोटिक आर्म ने कर्मचारी को डिब्बा समझकर पकड़ लिया और ऑटोमैटिक पैनल की तरफ धकेल दिया। इससे कर्मचारी का चेहरा और छाती बुरी तरह कुचल गई। उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ट 6 नवंबर को होना था, लेकिन रोबोट के सेंसर में खराबी के कारण टेस्ट को दो दिन आगे बढ़ा दिया गया। जिसके बाद यह 8 नवंबर को हुआ। हालांकि तब यह साफ नहीं हो सका कि गड़बड़ी कहां हुई जिसकी वजह से हादसा हुआ। पुलिस ने गुरुवार (9 नवंबर) को बताया कि यह हादसा रोबोट में खराबी की वजह से हुआ। पुलिस अब साइट के सेफ्टी मैनेजर्स के खिलाफ लापरवाही बरतने की जांच शुरू करने की तैयारी कर रही है।