भारी बारिश की वजह से जगदलपुर-विशाखापट्टनम रेलवे मार्ग में सिखरपाई और केउतगुड़ा के पास लैंड स्लाइड हुआ है। कई जगह चट्टान और पेड़ की टहनी रेलवे ट्रैक पर गिर गई है। जिसकी वजह से रेलवे विभाग ने तत्काल कोरापुट से विशाखापट्टनम जाने वाली एक यात्री ट्रेन को रायगढ़ में रोक दिया। फिर इसी ट्रेन को रायगढ़ से विशाखापट्टनम के लिए रवाना कर दिया है। इसके अलावा इसी मार्ग से गुजरने वाली एक और यात्री ट्रेन को कोरापुट से विशाखापट्टनम के लिए रवाना किया गया है। रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मार्ग को बहाल करने में लगे हुए हैं।
टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन का रूट बदलकर संबलपुर, अंगुल, भुवनेश्वर, खुर्दा और विजयानगरम की तरफ कर दिया गया है। संबलपुर से छूटने वाली संबलपुर-नांदेड़ एक्सप्रेस ट्रेन को संबलपुर से ही कैंसिल कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि, अगर यह चट्टान रेलवे ट्रैक से जल्द नहीं हटती है तो किरंदुल विशाखापट्टनम ट्रेन भी जगदलपुर नहीं पहुंच पाएगी ऐसे में यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा रेलवे अधिकारियों की मानें तो आज रात तक मार्ग क्लियर करने की कोशिश की जा रही है।