रोहित शर्मा की लगातार दूसरी फिफ्टी, कोहली के साथ अर्धशतकीय साझेदारी
सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 237 रन का टारगेट चेज कर रही भारतीय टीम ने 27 ओवर में एक विकेट पर 165 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली जोड़ी क्रीज पर हैं। दोनों ने फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली है।रोहित शर्मा ने 63 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। उन्होंने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतकीय पारी खेली है। कप्तान शुभमन गिल 24 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोश हेजलवुड ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया। अगली बॉल पर कोहली सिंगल लेकर खाता खोला। उन्होंने अपना पहला रन सेलिब्रेट किया। इससे पहले टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया 46.4 ओवर में 236 रन पर ऑलआउट हो गया। उसने एक समय 3 विकेट पर 183 रन बना लिए थे। आखिरी 7 बल्लेबाज 53 रन बनाने में आउट हुए। भारत की ओर से हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वॉशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैट रेनशॉ ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया 2 मैच जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका है।
