सामान पैक, कार्टन से भरा कमरा.. उसमें काम करतीं CM आतिशी, AAP ने कहा…

राष्ट्रीय

दिल्ली : आम आदमी पार्टी आरोप लगा रही है कि सीएम आतिशी को उनके बंगले से जबरन निकलवा दिया गया, तो वहीं बीजेपी कह रही है कि आतिशी ने बंगले में जाने के लिए नियमों का पालन नहीं किया. इन सबके बीच आम आदमी पार्टी ने सीएम आतिशी की एक नई तस्वीर जारी करते हुए बीजेपी पर एक बार फिर हमला बोला है. इस तस्वीर में सीएम आतिशी पैक किए गए सामान के बीच एक फाइल पर हस्ताक्षर करते हुए देखी जा सकती हैं

तस्वीर शेयर करते हुए आम आदमी पार्टी ने लिखा, ‘ये होता है जनता के लिए काम करने का जज़्बा. BJP के LG दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री आतिशी जी का आवास छीनकर CM House से उनका सामान तो बाहर फिकवा सकते हैं लेकिन जनता की सेवा और काम करने के जज्बे को नहीं छीन सकते. आम आदमी पार्टी की सरकार तमाम बाधाओं और मुश्किलों से लड़ते हुए अंतिम सांस तक दिल्ली की जनता की सेवा करती रहेगी और उनके हक़ और अधिकार की लड़ाई लड़ती रहेगी.’