थूक कर रोटी बनाता युवक… खाना खाने आए ग्राहकों ने बनाई वीडियो, लोगों में आक्रोश

राष्ट्रीय

खाना खाने आए ग्राहकों ने बनाई वीडियो एक युवक रोटी पर थूक लगाकर उसे बना रहा है. वीडियो सामने आने के बाद लोगों में भारी आक्रोश फैल गया है बागपत क्षेत्र के एक ढाबे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक युवक रोटी पर थूक लगाकर उसे बना रहा है. वीडियो सामने आने के बाद लोगों में भारी आक्रोश फैल गया है. यह घटना गुलजार होटल की बताई जा रही है. वीडियो को होटल में खाना खाने आए लोगों ने रिकॉर्ड किया और फिर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद मामला तेजी से चर्चा में आ गया. कहा जा रहा है कि गुलजार होटल में एक मुस्लिम युवक तंदूरी रोटी बनाते वक्त उसमें थूक रहा था. यह घटना होटल में खाना खाने आए एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन में कैद की और फिर उसे वायरल कर दिया.