इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन का 19वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। जयपुर में पिछले साल जब दोनों टीमें भिड़ी थीं तो होम टीम 59 रन पर ऑलआउट हो गई थी। राजस्थान ने इस सीजन तीनों मैच जीते हैं। दूसरी ओर बेंगलुरु को 4 में से 3 मुकाबलों में हार मिली है।
