छत्तीसगढ़ में 3 दिन रहेंगे RSS प्रमुख मोहन भागवत, हिंदू सम्मेलन से एम्स रायपुर में युवा संवाद तक कई अहम कार्यक्रम होंगे शामिल

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत मंगलवार रात छत्तीसगढ़ पहुचे और राज्य में तीन दिन का प्रवास करेंगे। इस दौरान वे हिंदू सम्मेलन, युवा संवाद और सामाजिक सद्भावना बैठक जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। संघ की विचारधारा, सामाजिक समरसता और युवाओं की भूमिका इस दौरे के केंद्र में रहेगी।

31 दिसंबर को रायपुर जिले के अभनपुर स्थित सोनपैरी गांव में असंग देव कबीर आश्रम में भव्य हिंदू सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में डॉ. मोहन भागवत मुख्य वक्ता होंगे, जबकि राष्ट्रीय संत गुरुदेव असंग मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। आयोजकों के अनुसार, प्रदेश भर से हिंदू समाज के प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल होंगे।

हिंदू सम्मेलन से पहले 31 दिसंबर को सुबह 9 से 12 बजे तक एम्स रायपुर में युवा संवाद का आयोजन किया गया है RSS पदाधिकारियों के अनुसार, यह कार्यक्रम जनवरी में प्रदेशभर में प्रस्तावित युवा सम्मेलनों की श्रृंखला की शुरुआत मानी जा रही है, जिसमें युवाओं को राष्ट्र और समाज निर्माण से जोड़ने पर विशेष फोकस रहेगा। नए साल के पहले दिन 1 जनवरी को राम मंदिर परिसर में एक सामाजिक सद्भावना बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी, जिसमें सभी समाजों के प्रदेश प्रमुख शामिल होंगे। बैठक के दौरान सामाजिक समरसता, आपसी सहयोग और समाज से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक विचार-विमर्श किया जाएगा, ताकि आपसी सौहार्द और सामाजिक एकता को और मजबूत किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *