दिल्ली से सटे नोएडा के ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में एक बार फिर से हंगामा हुआ है. श्रीकांत त्यागी की महिला से बदतमीजी करने के बाद अब उनकी पत्नी की वजह से ओमेक्स सोसाइटी दोबारा सुर्खियों में आ गया है.
दरअसल महिला से दुर्रव्यवहार करने के आरोपी श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी ने पार्क में लगाने के लिए पेड़ मंगवाए थे लेकिन सोसाइटी के लोग उनके पेड़ लगाने का विरोध कर रहे हैं.
हंगामा बढ़ने के बाद नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी भी अनु त्यागी से बात करने पहुंचे. जानकारी के मुताबिक सोमवार को त्यागी समाज के लोग सोसाइटी में पेड़ लगाने पहुंचे थे जिसका वहां रहने वाले लोगों ने विरोध किया. हालांकि प्राधिकरण और पुलिस के समझाने के बाद त्यागी समाज के लोग वापस लौट गए.
असली दबंगई… नोएडा के ओमेक्स ग्रैंड सोसाइटी में चल रहा विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. सोसायटी वालों के बावजूद एक बार फिर घर के बाहर श्रीकांत त्यागी की पत्नी ने फिर से पेड़ लगाने शुरू कर दिए हैं. सोसाइटी के नियमों के अनुसार कॉमन एरिया में पेड़ नहीं लगाया जा सकते हैं। pic.twitter.com/iKGpE8MoPB
— Arvind Uttam (@arvinduttam_ND) September 27, 2022
क्यों हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक श्रीकांत त्यागी के घर के बाहर उनकी पत्नी ने पेड़ लगवाना शुरू कर दिया था. सोसाइटी में रहने वालों का कहना है कि यह बड़े-बड़े पेड़ श्रीकांत की पत्नी अनु त्यागी लगवा रही हैं.
लोगों ने कहा. इसका विरोध करने और शासन से शिकायत करने पर भी उन्होंने कोई कार्रवाई करने से इनकार कर दिया है .
सोसाइटी के नियमों के अनुसार कॉमन एरिया में पेड़ नहीं लगाया जा सकते हैं. पेड़ लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.