CG NEWS : दुर्ग के पद्मनाभपुर में धर्मांतरण के आरोपों पर हुआ बवाल, पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया थाने, दर्ज हुई शिकायत

क्षेत्रीय

दुर्ग : धर्मांतरण को लेकर पद्मनाभपुर थाना इलाके में जमकर बवाल हुआ. दरअसल बजरंग दल को सूचना मिली थी कि उड़िया बस्ती में पिछले कई दिनों से लगातार प्रार्थना सभा के माध्यम से धर्मांतरण किया जा रहा है. धर्मांतरण की शिकायत मिलने के बाद बजरंग दल के लोग रायपुर नाका चर्च पहुंचे और वहां पर हंगामा कर दिया. हंगामे के दौरान दूसरे पक्ष से उनका विवाद भी हुआ. हंगामे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. आरोप है कि पुलिस की टीम पर भी भीड़ ने पथराव कर दिया. पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर शिकायत दर्ज की है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो शांति व्यवस्था बनाए रखें.

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना था कि लंबे वक्त से उड़िया बस्ती में प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा था. रायपुर नाका चर्च में प्रार्थना सभा के जरिये लोगों के धर्मांतरण की भी लगातार शिकायत मिल रही थी. रविवार को भी जब लोगों को प्रार्थना सभा के जरिए धर्मांतरण कराए जाने की सूचना मिली तो वो मौके पर पहुंचे. जिस जगह पर प्रार्थना सभा चल रही थी वहां पर दूसरे पक्ष से उनका जमकर विवाद हो गया. आरोप है कि विवाद के बाद दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई. दोनों पक्षों के लोग भी मारपीट में जख्मी हुए हैं. विवाद के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया कि वो विवाद नहीं करें. शांति व्यवस्था बनाए रखें. पुलिस ने दोनों पक्षों की बातें सुनने के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.