मध्य प्रदेश : ग्वालियर में एक शादी समारोह हंगामे में बदल गया, जब एक महिला अचानक वहां पहुंची और दूल्हे को अपना पति बताते हुए शादी रोकने की मांग करने लगी। इस दौरान महिला ने दावा कि उसका और दूल्हे का तलाक नहीं हुआ है, बावजूद इसके वह दूसरी शादी कर रहा है। इस विवाद के बाद लड़की पक्ष ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। यह मामला जनकगंज थाना क्षेत्र के सूजाबाद धर्मशाला का है, जहां 2 फरवरी को उपेंद्र सिंह परिहार की शादी हो रही थी। तभी नेहा परिहार नाम की महिला वहां पहुंची और शादी रोकने की मांग करते हुए हंगामा करने लगी। इससे पहले उसने थाने जाकर पुलिस से शिकायत भी की थी कि उपेंद्र उसका पति है और बिना तलाक के दूसरी शादी कर रहा है। शादी समारोह में पहुंचकर नेहा ने दूल्हे पर गंभीर आरोप लगाए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। लड़की पक्ष की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से बातचीत की। महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी और उपेंद्र की शादी 25 नवंबर 2012 को हुई थी, लेकिन आपसी मतभेद के कारण मामला फैमिली कोर्ट में लंबित था। उसका दावा था कि अभी तलाक की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है, इसलिए उपेंद्र की शादी अवैध है। जब पुलिस ने उपेंद्र से इस बारे में पूछा, तो उसने 16 अक्टूबर 2024 को तलाक होने के दस्तावेज पेश किए। कागजात देखने के बाद पुलिस ने स्पष्ट किया कि तलाक पहले ही हो चुका है। इस पर नेहा का कहना था कि कोर्ट ने उसे तलाक की कोई जानकारी नहीं दी। तलाक की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने महिला को समझाया और वापस भेज दिया। इस घटना के बाद शादी का कार्यक्रम दोबारा शुरू हुआ.
