KPS स्कूल में NSUI कार्यकर्ताओं का हंगामा, बच्चों की सुरक्षा को लेकर हो रही लापरवाही पर दी चेतावनी

क्षेत्रीय

राजधानी रायपुर के सरोना स्थित KPS स्कूल में NSUI कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जमकर हंगामा किया। पिछले कुछ दिनों से केपीएस स्कूल प्रबंधन की बच्चों की सुरक्षा को लेकर लगातार लापरवाही सामने आ रही है। बीते दिनों एक बच्ची केपीएस की चलती स्कूल वैन से गिर गई थी, जिसका CCTV वीडियो भी सामने आया था।

वहीं 2 दिन पहले सड्डू स्थित KPS किड्स स्कूल परिसर के गेट के बाहर से 3 साल की बच्ची परिसर से बाहर निकलकर गुम हो गई थी। इस पूरे मामले को लेकर एनएसयूआई के प्रदर्शनकारियों ने प्रबंधन को जल्द व्यवस्था में सुधार करने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर स्कूल के सभी ब्रांचों में ताला जड़ने की चेतावनी दी।

NSUI कार्यकताओं ने बताया कि गुरुवार को सड्डू के KPS किड्स स्कूल में अर्थ डे मनाया जा रहा था। इस दौरान बच्चे स्कूल के बाहर प्लांटेशन कर रहे थे, तभी एक बच्ची गेट से बाहर निकलकर दूर चली गई। इस बच्ची को यूंही रोड पर भटकता देख पास के ही कॉलोनी के गार्ड को आश्चर्य हुआ। उसने बच्ची के माता-पिता को आसपास ढूंढा, लेकिन वहां कोई नहीं दिखा। जिसके बाद उसने बच्ची से बात करने की कोशिश की। फिर उसने अपने सोसायटी के पदाधिकारियों को ये बात बताई।

इसके बाद उन्होंने बच्ची की फोटो व्हाट्सएप ग्रुप में डाली। घरवालों ने जब अपनी बच्ची की फोटो सोसायटी ग्रुप में देखी, तो वे दंग रह गए। वे तुरंत बच्ची के पास पहुंचे। इसके बाद उन्होंने स्कूल मैनेजमेंट से अपनी बच्ची के स्कूल में होने की जानकारी ली, लेकिन प्रबंधन और टीचरों के पास बच्ची के सबंध में कोई जानकारी नहीं थी। यहां तक कि उन्हें ये पता भी नहीं था कि बच्ची गुम हो गई है। जिसके बाद नाराज पेरेंट्स ने प्रबंधन को लापरवाही बरतने को लेकर खूब खरीखोटी सुनाई।

घटना को लेकर NSUI कार्यकर्ताओं ने स्कूल के डायरेक्टर से मिलकर शिकायत करना चाहा, लेकिन प्रबंधन के टालमटोल करने पर घंटों कार्यकर्ताओं और स्कूल के टीचरों के बीच बहस हुई। NSUI के महामंत्री हेमंत पाल ने बताया कि KPS ग्रुप प्रबंधन को चेतावनी दी गई है कि जिस स्कूल में CCTV कैमरा, ग्राउंड वॉल और गार्ड की सुविधा नहीं है, उसे जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए, नहीं तो NSUI स्कूलों में ताला जड़ने का काम करेगा।