JNU में बवाल के बाद अब PM मोदी पर बनी BBC डॉक्यूमेंट्री का विवाद जामिया मिलिया इस्लामिया तक पहुंच गया है. यूनिवर्सिटी में SFI द्वारा आज शाम 6 बजे डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग का ऐलान करने के बाद दिल्ली पुलिस ने 4 छात्रों को हिरासत में ले लिया है. छात्रों पर डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग का ऐलान कर माहौल खराब करने का आरोप है. JMI में आज शाम 6 बजे डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की जाने वाली है.
जानकारी के अनुसार, जामिया यूनिवर्सिटी के बाहर अशांति फैला रहे 4 छात्रों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर के कहने पर दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई की है. SFI जामिया यूनिट के सेकेट्री अजीज़, SFI साउथ दिल्ली एरिया वाइस प्रेसिडेंट निवेद्या तथा SFI यूनिट मेंबर्स अभिराम और तेजस को दिल्ली पुलिस में हिरासत में ले लिया गया है. SFI ने इन छात्रों के साथ बदसलूकी और सिक्योरिटी द्वारा मोबाइल छीने जाने का भी आरोप लगाया है.
यूनिवर्सिटी प्रशासन का रुख सख्त
वहीं 24 जनवरी को जामिया यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सेकुलर जारी किया है जिसमें 29 अगस्त 2022 के ऑर्डर का हवाला देते हुए बताया गया है कि जामिया कैंपस के अंदर किसी भी स्टूडेंट की मीटिंग, गेदरिंग की इजाजत नहीं है. यहां तक कि कैंपस के गेट पर भी इकट्ठा होने की परमिशन नहीं है. बिना परमिशन के कोई भी ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.
JNU में हो चुका है बवाल
पीएम मोदी पर बनी BBC की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर कल JNU में भी भारी बवाल हुआ. JNUSU ने डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर कैंपस में पर्चे लगा दिए थे, जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने नोटिस जारी कर डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी थी. इसके बावजूद भी छात्रों ने स्क्रीनिंग का आयोजन किया. जिसके बाद कैंपस में बवाल शुरू हो गया. देर शाम अलग-अलग छात्र संघ के गुटों में टकराव हो गया और यूनिवर्सिटी में बिजली भी काट दी गई थी.
सोमवार देर शाम स्क्रीनिंग के लिए इकट्ठा हुए JNUSU के छात्रों ने आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कैंपस में बिजली काट दी जिसके चलते डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग नहीं हो सकी और उनपर दूसरे छात्र संघ ने पथराव भी किया. कुछ छात्रों ने कहा कि ABVP के छात्रों ने स्क्रीनिंग के विरोध में स्टूडेंट्स पर पथराव किया. वहीं इस मामले पर ABVP का कहना है कि SFI छात्रों ने कैंपस के संस्कृत विभाग पर हमला किया और छात्रों को निशाना बनाया.