PAK के पूर्व PM इमरान खान की सेहत को लेकर फैली अफवाह, जेल के बाहर धरने पर बैठीं बहनें
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान की सेहत को लेकर अफवाह तेज है। पाकिस्तान में इमरान खान की सेहत को लेकर कई तरह के दावे किये जा रहे है। इमरान खान की पार्टी पीटीई ने अनहोनी की आशंका जताई है। तो वहीं अफगान मीडिया इमरान खान की हत्या के दावे किये जा रहे है। पाकिस्तान में अफवाहें उड़ रही हैं कि जेल में उनकी सेहत ठीक नहीं है। इमरान खान की तीन बहनों को पिछले 21 दिनों से अदियाला जेल में इमरान खान से नहीं मिलने दिया जा रहा है। इमरान खान की बहनों ने पाकिस्तन के पंजाब प्रांत के आईजी से शिकायत की है।
कोर्ट से परमिशन मिलने के बावजूद रावलपिंडी के अदियाला जेल में बंद इमरान खान से उनकी 3 बहनें और वकीलों को नहीं मिलने दिया जा रहा है। इमरान मिले उनकी बहनों को 3 हफ्ते गुजर चुके हैं। इनकी बहनों का आरोप है कि इमरान खान के ठिकाने और उनकी सेहत के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है।इमरान की बहन नौरीन ने अदियाला जेल के बाहर प्रदर्शनकारियों पर ‘बेरहमी से हमले’ को लेकर पंजाब IG को औपचारिक शिकायत दी है। अफगानिस्तान की मीडिया में इमरान खान को लेकर कई बातें कही जा रही हैं और पाकिस्तान सरकार पर आरोप लगाया जा रहा है।पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अगस्त 2023 से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं।
