बड़ी खबर : रूस ने यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमला किया

अंतरराष्ट्रीय

रूस की सेना ने यूक्रेन पर भीषण हवाई हमला बोला है। सोमवार सुबह रूस की ओर से यूक्रेन पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए गए हैं। राजधानी कीव और यूक्रेन के दूसरे शहरों में आज 26 अगस्त की सुबह विस्फोटों की आवाज सुनी गई। रूस की ओर से बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमला किए जाने से ये धमाके हुए। इसकी वजह से सुबह 6 बजे से ठीक पहले देश भर में हवाई हमले के सायरन बजने लगे। कीव के अलावा आसपास के शहरों में भी भीषण हमेल हुए हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कीव के पत्रकारों ने सुबह 8:30 बजे से शहर में विस्फोटों की आवाज सुनी और इसके कुछ मिनट बाद फिर से कई और विस्फोटों की आवाज सुनी गई। शहर के मेयर इहोर तेरेखोव ने बताया कि खार्किव में भी विस्फोट सुने गए हैं। कीव के अलावा डेसा, विन्नित्सिया, जापोरिजिया, क्रेमेनचुक, डीनिप्रो, खमेलनित्सकी, क्रोपिव्नित्सकी, क्रिवी रिह में भी हमले हुए हैं।