रूसी नेता एलेक्सी नवलनी की जेल में मौत, पुतिन के थे कट्टर विरोधी….

अंतरराष्ट्रीय

रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की जेल में मौत हो गई. वह राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कट्टर आलोचक थे. उनकी मौत राजनीतिक हत्या के रूप में देखा जा रहा है. पुतिन के सबसे प्रमुख और कट्टर आलोचकों में से एक 47 वर्षीय नवलनी को आर्कटिक सर्कल के उत्तर में लगभग 40 मील दूर एक जेल में रखा गया था. राजनेता की मौत का कारण खून का थक्का जमना था. नवलनी के वकील ने कहा कि वह बुधवार को अपने मुवक्किल से मिले और “उनके साथ सब कुछ ठीक था.” रूसी राष्ट्रपति के प्रेस सचिव दिमित्री पेसकोव ने कहा कि व्लादिमीर पुतिन को नवलनी की मौत की जानकारी दी गई है.