PM मोदी के स्वागत में ढोल पर नाची रशियन बच्ची, लहंगा चोली में किया कमाल का भांगड़ा… देखे VIDEO

अंतरराष्ट्रीय

रूस में भारतीय प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया गया और एक कार्यक्रम में रूसी महिलाओं को मॉस्को में रेड स्क्वायर के सामने भांगड़ा करते हुए देखा गया. पीएम की इस यात्रा की तमाम तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं ऐसे ही एक वीडियो ने लोगों का खूब ध्यान गया. जिसमें एक छोटी बच्ची ढोल की थाप पर दिल खोलकर नाचती दिख रही है. उसने इस दौरान भारतीय परिधान लहंगा चोली भी पहने. एएनआई ने बच्ची का एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘भारतीय पोशाक पहने एक नन्ही रूसी बच्ची ने अन्य लोगों के साथ भांगड़ा किया.’ वीडियो के शुरुआत में बच्ची को पीले और लाल रंग की घाघरा चोली और सिर पर दुपट्टा पहने देखा जा सकता है. वीडियो में वो आगे ढोल की थाप पर नाचती है. कई अन्य महिलाएं भी भारतीय परिधान में भांगड़ा कर रही हैं.