रूस में एक हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के बाद लापता हो गया। हेलीकॉप्टर में तीन क्रू सदस्य समेत कुल 22 लोग सवार थे। हेलीकॉप्टर की तलाश शुरू कर दी गई है। रूस के सुदूर पूर्वी प्रायद्वीप कामचटका में वाचकाझेट्स ज्वालामुखी के पास यह हेलीकॉप्टर लापता हुआ है। तलाशी अभियान में एक अन्य विमान को लगाया गया है। रूसी आपात मंत्रालय का एमआई-8 हेलीकॉप्टर भी तलाशी अभियान में हिस्सा लेने को तैयार है। एयरो एयरलाइन का एमआई-8टी हेलीकॉप्टर वाचकाजेट्स ज्वालामुखी क्षेत्र में स्थित एक साइट से 25 किमी दूर स्थित निकोलेवका गांव के लिए उड़ा था। मगर निर्धारित समय लगभग 07:15 (मॉस्को समय) पर उसका संपर्क टूट गया। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर कोहरा और बूंदाबांदी हो रही थी। जांच समिति ने भी यातायात सुरक्षा नियमों और हवाई परिवहन संचालन के उल्लंघन की जांच शुरू कर दी है।
रूसी हेलीकॉप्टर सुदूर पूर्व क्षेत्र में लापता, क्रू मेंबर समेत सवार थे 22 लोग.#Ekdarpan #Network10 #RussiaUkraineWar #helicopter #LatestNews pic.twitter.com/rKglVMs0ZH
— Network10 (@Network10Update) August 31, 2024