क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर बुधवार को मध्य प्रदेश के कान्हा नेशनल पार्क पहुंचे. साथ में उनकी पत्नी डॉ. अंजलि तेंदुलकर भी थीं. सचिन तेंदुलकर और अंजलि तेंदुलकर यहां पर दो दिनों तक मुक्की रेस्ट हाउस में रुकेंगे. गुरुवार को उन्होंने पत्नी के साथ कान्हा टाइगर रिजर्व के मुक्की रेंज में जंगल सफारी का लुफ्त उठाया. सचिन के आने की जानकारी मिलते ही टाइगर रिजर्व के बाहर उनके प्रशंसकों की भीड़ लग गई. सभी सचिन की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे.