सचिन पायलट बने छत्तीसगढ़ के नए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी… सैलजा को अब उत्तराखंड की जिम्मेदारी

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में करारी हार और तमाम विवादों के बाद कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ से कुमारी सैलजा की विदाई कर दी। उनकी जगह सचिन पॉयलट को नया प्रदेश कांग्रेस प्रभारी बनाया गया है। वे राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।

विधानसभा चुनाव में हार के बाद व लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा को हटा दिया है। उनकी जगह अब राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया है। सैलजा को अब उत्तराखंड की जिम्मेदारी दी गई है। छत्तीसगढ़ के अलावा उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के प्रभारी भी बदले गए हैं। इस संबंध में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आदेश जारी कर दिया है।