सागर : पत्थर लेकर कार पर टूट पड़ी महिला, कांच-बोनट तोड़ा.. जनपद पंचायत सदस्य की गाड़ी में तोड़फोड़
मध्यप्रदेश : सागर के जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में खड़ी जनपद पंचायत सदस्य राघवेन्द्र सिंह की कार में एक महिला ने पत्थर से तोड़फोड़ कर दी। महिला ने पत्थर मारकर कार के शीशे और बोनट को क्षतिग्रस्त कर दिया। ये घटना सोमवार की है, जिसका वीडियो भी सामने आया है। बेहद आक्रोशित महिला ने कार को बुरी तरह तहस-नहस कर दिया. महिला ने बताया कि जमीन के उत्तराधिकारी के तौर पर उसका नाम नहीं जोड़ा जा रहा है. महिला का कहना है कि जनपद सदस्य के कारण ऐसा हो रहा है. कार में तोड़फोड़ के बाद जनपद सदस्य ने भी महिला के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है
जनपद पंचायत दफ्तर के सामने जनपद सदस्य की कार पर पत्थर बरसाने वाली महिला तहसील सागर के सड़ेरी गांव की रहने वाली छोटी बाई उर्फ क्रांति बाई लोधी है. जिसने फौती (उत्तराधिकार) में नाम न जोड़े जाने पर जनपद सदस्य राघवेंद्र सिंह लोधी को जिम्मेदार मानते हुए उनकी कार पर पथराव कर काफी नुकसान पहुंचाया. छोटी बाई उर्फ क्रांति बाई ने इस मामले में कलेक्टर सागर को एक शिकायत दर्ज कराई है. आवेदन में महिला ने खुद को स्वर्गीय वीर सिंह लोधी, निवासी पूर्व निवास ग्राम सड़ेरी तहसील सागर और वर्तमान निवासी खेरखेड़ी गंगाराम तहसील सागर की पत्नी बताया है. महिला का आरोप है कि मेरे पति वीर सिंह लोधी की मौत के बाद फौती में उनका नाम राजस्व रिकार्ड में नहीं जोड़ा गया. उन्होंने शिकायत में गोविंद सिंह ठाकुर, जिगराम सिंह ठाकुर, बयराम ठाकुर, जयंती सिंह ठाकुर, राजेन्द्र सिंह और अमन सिंह ठाकुर सहित 6 व्यक्तियों को नाम न जोड़ने देने के लिए दोषी ठहराया है. महिला ने मौजा सड़ेरी की कुल 1.45 हेक्टेयर भूमि पर अपने नाम के साथ फौती दर्ज करने की मांग की है.
क्रांति बाई लोधी अपना नाम उत्तराधिकारी के तौर पर नाम न जुड़ने पर स्थानीय जनपद पंचायत सदस्य राघवेंद्र सिंह लोधी को जिम्मेदार मानती हैं. इसी कारण उन्होंने जनपद सदस्य की कार पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त कर दी. इस मामले में जनपद सदस्य ने चुप्पी साध रखी है, लेकिन महिला के खिलाफ गोपालगंज थाने में शिकायती आवेदन दे दिया है.
