महाराष्ट्र चुनाव के लिए वोटिंग जारी है सेलेब्स भी वोट डालने पहुंच रहे हैं. बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार, जो सुबह बहुत जल्दी उठने के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने सुबह-सुबह ही वोट डाल दिया है. ब्लैक शर्ट और ग्रे पैंट्स पहने अक्षय बहुत डैशिंग अंदाज में जुहू में वोटिंग सेंटर पर पहुंचे नजर आए. फिल्मी और टीवी की दुनिया के बाकी सितारों ने भी वोट डाला. सैफ अली खान और करीना कपूर ने वोट डाला. पावर कपल व्हाइट आउटफिट में ट्विनिंग करता दिखा. एक्ट्रेस व्हाइट कुर्ता-ब्लू जींस में नजर आईं. वहीं सैफ व्हाइट टी-शर्ट में हैंडसम लगे. करीना की बहन करिश्मा भी पोलिंग बूथ पहुंचीं. दोपहर बाद भी महाराष्ट्र के पोलिंग बूथ पर सितारों के वोट डालने का सिलसिला जारी है. आमिर खान के बेटे जुनैद ने मतदान किया. अमृता अरोड़ा अपने पति के साथ पोलिंग बूथ के बाहर दिखीं. रणबीर कपूर ने वोट डाला. पोलिंग बूथ के बाहर उन्हें स्पॉट किया गया. व्हाइट टी-शर्ट, ग्रीन पैंट में वो हैंडसम हंक लगे. आलिया भट्ट उनके साथ नजर नहीं आईं. अर्जुन कपूर अपनी बहन अंशुला कपूर संग मतदान करने पहुंचे. भाई-बहन ने वोटिंग के बाद पैप्स को पोज दिए. अर्जुन ने मीडिया से बातचीत भी की.
मुंबई : सैफ अली खान और करीना कपूर ने मतदान किया #MaharashtraElection2024 #महाराष्ट्रविधानसभाचुनाव #SaifAliKhan #KareenaKapoorKhan #NewsIndia24x7 pic.twitter.com/GvYyBUE08f
— News India (@newsindia24x7_) November 20, 2024