एक्टर सैफ अली खान पर हमला मामले में एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ से पकड़ा गया है। आज शनिवार को मुंबई पुलिस के इनपुट पर दुर्ग स्टेशन से आरोपी को हिरासत में लिया गया। RPF ने उसे दोपहर करीब 1.30 बजे ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन से उतारा। दुर्ग रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है, जिसका नाम आकाश बताया जा रहा है वह मुंबई से हावड़ा जाने वाली ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से सफर कर रहा था. पुलिस टीम आकाश की शिनाख्त करेगी और यह पता लगाएगी कि क्या वही शख्स है जिसने सैफ अली खान पर हमला किया था या कोई और. इस मामले में आगे की जांच जारी है संदिग्ध का टॉवर लोकेशन और फोटो भी साझा किया गया. ट्रेन उस समय गोंदिया और राजनांदगांव स्टेशन के बीच थी. दुर्ग पोस्ट कमांडर ने तुरंत राजनांदगांव पोस्ट कमांडर को सूचना दी और फोटो- टॉवर लोकेशन भेजी. राजनांदगांव में संदिग्ध का पता नहीं चला.