सैफ अली खान को लीलावती हॉस्पिटल से छुट्टी मिली

मनोरंजन राष्ट्रीय

सैफ अली खान को पांच दिन के बाद लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। हमले के बाद उन्हें लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। अब उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है। सैफ अली खान को सोमवार को ही हॉस्पिटल से छुट्टी मिलनी थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्हें आज मंगलवार को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद एक्टर उस घर जहा हमला हुआ वहां नहीं जा रहे हैं बल्कि वो दूसरे घर में शिफ्ट हो रहे हैं। बाहर निकलते हुए उनकी झलक नहीं दिखी। मीडिया और कैमरों की निगाहों से बचाते हुए उन्हें ब्लैक शीशे वाली कार से घर ले जाया गया है। सैफ अली खान गुरुवार की आधी रात के बाद( 16 जनवरी) खुद घायल हालत में मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने तुरंत उनकी सर्जरी की। उनकी रीढ़ के पास करीब ढाई इंच का चाकू धंसा था, जिसकी वजह से उन्हें काफी गहरी चोट पहुंची थी। डॉक्टर ने बताया था कि सर्जरी के बाद उनकी हालत में सुधार है और अब उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।