सुम्बुल से बोले साजिद खान, ’18 साल की एडल्ट हो या 18 साल की बच्ची?’

मनोरंजन

बिग बॉस का 17वां दिन धमाकेदार रहा. दोस्ती के बिगड़ते रहने का दौर जोरशोर से चालू है. एक झगड़े के बाद साजिद ने सुम्बुल को आइना दिखाया और कहा कि ऐसी कन्फ्यूज लड़की मैंने आज तक नहीं देखी है. इसे खुद नहीं पता ये क्या चाहती है. इस बात पर सुम्बुल रोने लगती हैं और वहां से चली जाती हैं.

गोतम-टीना ने किया सुम्बुल को टीज

दरअसल बिग बॉस ने टास्क के तहत घर में रूम चेंज करने को बोला. इसके बाद तो गहमागहमी शुरू हो गई. क्योंकि टीना और शालीन अलग हो गए. सुम्बुल भी दूसरे रूम में चली गई. टीना, गौतम, निम्रत एक रूम में बैठे हुए थे. जहां सुम्बुल भी जाती हैं. सुम्बुल गौतम को गले लगाकर बैठ जाती हैं. इसके बाद सब उन्हें चिढ़ाना शुरू करते हैं. टीना और गौतम कहते हैं कि आज तुम इस रूम में कैसे? आज तुम यहां डबल शिफ्ट कर रही हो. सुम्बुल इस पर नाराज होने लगती हैं और हंसकर कहती हैं मैं जा रही हूं. लेकिन गौतम उन्हें वापस रोक लेते हैं ये कहकर कि – डैडी के पास आओ. हंसी मजाक का ये दौर लंबा चलता है, जिससे सुम्बुल काफी नाराज हो जाती है.

सुम्बुल वहां से जाने के बाद ये पूरा किस्सा शालीन को बताती हैं. शालीन इस बात पर भड़क उठते हैं, और जैसे ही गौतम उनके सामने आते हैं, उसे टोक देते हैं. घर में सुम्बुल की वजह से गौतम और शालीन के बीच जोरदार झगड़ा हो जाता है. दोनों एक दूसरे को जमकर खरी खोटी सुनाते हैं. इसी झगड़े में टीना भी शामिल हो जाती हैं. सुम्बुल बीच-बचाव की कोशिश करती हैं, लेकिन उन्हें बच्ची कहकर दोनों टाल जाते हैं. ये सारा किस्सा साजिद भी देख रहे होते हैं.

साजिद ने सुम्बुल को फटकारा

सब शांत होने के बाद साजिद सुम्बुल को डांटते हुए दिखाई देते हैं. साजिद कहते हैं कि तुम शालीन पर क्यों चिल्ला रही हो? सुम्बुल बताती हैं कि वो मेरे वजह से झगड़ रहे थे, मुझे अच्छा नहीं लगा. अगर मेरी प्रॉब्लम है तो मैं बोलूंगी पहले, ये नहीं. इस पर साजिद पूछते हैं कि तुम क्या चाहती हो, दोस्त होने के नाते अगर तुम्हे किसी बात से तकलीफ है तो शालीन तुम्हारे लिए स्टैंड ले या नहीं. इस पर सुम्बुल साजिद को हां में जवाब देती हैं. साजिद फिर टोकते हैं कि तो फिर दिक्कत क्या है जब वो तुम्हारा स्टैंड ले रहा था तो इसे क्यों डांट रही हो.

सुम्बुल फिर ना नुकुर करने लगती हैं तो साजिद का गुस्सा भड़क जाता है. और वो सुम्बुल को डांटते हुए समझाते हैं कि ये क्या लड़की हैं. ऐसी कन्फ्यूज लड़की मैंने आजतक नहीं देखी. चाहती हैं कि शालीन इसके लिए स्टैंड ले. लेकिन जब ले रहा है तो उसे डांट भी रही है. और फिर रोने लग जाती है कि मुझे बच्ची बच्ची मत कहो. प्रॉब्लम क्या है. तुम सबसे पहले तो हम सबको ये बता दो कि 18 साल की एडल्ट हो या 18 साल की बच्ची. अगर एडल्ट हो तो अपनी फाइट करो, अगर बच्ची हो तो हम सब तुम्हारे लिए फाइट करेंगे. साजिद खान ने जोरदार लेकिन सहीं फटकार लगाई है.

इसके बाद साजिद की बात सुन सुम्बुल वहां से चली जाती हैं. सुम्बुल जाकर गौतम से क्लियर करती हैं कि उनका मजाक उसे अच्छा नहीं लगा है. शालीन ने जो किया वो उनकी दोस्ती के नाते किया इसलिए वो उसे कुछ नहीं कहेंगी.

बिग बॉस के घर में अब तकरार का सिलसिला जोरों पर है. हर दिन नई दोस्ती बनती बिगड़ती दिखाई दे रही है. देखना दिलचस्प होगा कि आगे कौन किसका दोस्त बना रहता है.