सलमान माफी मांग लें, लॉरेंस बदमाश आदमी है नुकसान पहुंचा सकता है… बोले राकेश टिकैत

मनोरंजन राष्ट्रीय

किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि सलमान खान को बिश्नोई मंदिर जाकर माफी मांग लेनी चाहिए। राकेश टिकैत ने कहा, ‘यह समाज से जुड़ा मामला है। सलमान खान को मंदिर जा कर माफी मांग लेनी चाहिए। नहीं तो जेल में बंद आदमी (लॉरेंस बिश्नोई) पता नहीं कब टपकवा दे।’ उन्होंने आगे कहा कि लॉरेंस बदमाश आदमी है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने भी सलमान खान से माफी मांगने के लिए कहा था। उन्होंने कहा था, ‘सलमान खान ने बहुत बड़ी गलती की है। उसे बिश्नोई समाज से माफी मांग कर अपना पल्ला छुड़ा लेना चाहिए। पूरे हिंदू समाज और देश से माफी मांगे कि भाई मुझसे गलती हुई, मुझे ऐसा नहीं करना था। सभी मुसलमान अच्छे हैं। इसमें सारे समाज का दोष नहीं है।’