सिंगर अनूप जलोटा ने कहा कि भले ही सलमान खान ने काले हिरण की हत्या न की हो। लेकिन उन्हें बिश्नोई मंदिर में जाकर माफी मांग लेनी चाहिए। उन्हें परिवार और करीबियों की सेफ्टी के लिए यह कदम उठा लेना चाहिए। कहा- मेरी सलमान से छोटी सी रिक्वेस्ट है कि वह अपनी, फैमिली और करीबी दोस्तों की भलाई के लिए मंदिर में जाकर माफी मांगें। मुझे यकीन है कि वे उनकी माफी स्वीकार कर लेंगे। सलमान को जाना चाहिए और फिर सुरक्षित जीवन जीना चाहिए। यह मामले को उलझाने का समय नहीं है। चाहे उन्होंने मारा हो या नहीं, सलमान को माफी मांगनी चाहिए। झगड़े में फंसने से किसी को कुछ नहीं मिलेगा। अनूप ने आगे कहा- मैं बस इतना कहता चाहता हूं कि यह समय इस बात में पड़ने का नहीं है कि किसने मारा और किसने नहीं। किसी को यह समझना चाहिए कि सलमान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की कथित तौर पर हत्या की गई है। अब फोकस मसले को सुलझाने पर होना चाहिए।