गैंगस्टर की धमकी के बाद बुलेटप्रूफ कार में दिखे सलमान खान ! करोड़ो में है कीमत

मनोरंजन

बॉलीवुड स्टार सलमान खान को जबसे जान से मारने की धमकी मिली है फैंस उनकी सेफ्टी को लेकर परेशान हैं. धमकी भरा लेटर मिलने के बाद से सलमान की सिक्योरिटी टाइट रखी गई है. मुंबई पुलिस ने एक्टर को हथियार रखने का लाइसेंस जारी कर दिया है. खबरें हैं दबंग खान ने अपनी टोयोटा लैंड क्रूजर को अपग्रेड किया है, इसमें बुलेटप्रूफ स्क्रीन्स लगवाए हैं.

सोमवार रात सलमान खान को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. एयरपोर्ट पर सलमान ने टोयोटा लैंड क्रूजर में स्वैग से एंट्री मारी. इस गाड़ी की कीमत 1.5 करोड़ बताई जा रही है. कारवाले डॉट कॉम के मुताबिक, सलमान खान की लैंड क्रूजर में 4461 सीसी का इंजन लगा है जिसकी पावर 262 बीएचपी है. ये SUV सिर्फ एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है जो कि पूरी तरह से बुलेटप्रूफ है. इसकी खिड़की के किनारों पर एक मोटा बॉर्डर भी है जिसके बाद ये कार पूरी तरह से आर्मर्ड है. ऐसी गाड़ी खास डिमांड पर ही बनती है.

धमकी मिलने के बाद ऐसा नहीं है कि सलमान ने वर्कफ्रंट पर ढील दी हो. वे पहले की तरह अपने वर्क कमिटमेंट्स को निपटा रहे हैं. सलमान खान के इस जज्बे की तारीफ तो बनती है.