सलमान खान के बर्थडे का जश्न, रोशन हुआ जामनगर-आतिशबाजी की गूंज, खुशी से झूमे भतीजे..

मनोरंजन

बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान का कल 59वां बर्थडे जोरों-शोरों से मनाया गया. मुंबई में ग्रैंड पार्टी के बाद सलमान खान अपने परिवार और दोस्तों संग जामनगर में अपने बर्थडे का ग्रैंड सेलिब्रेशन किया सलमान खान के बर्थडे सेलिब्रेशन से इनसाइड फोटोज सामने आई हैं. तस्वीरों में देख सकते हैं कि जामनगर में पार्टी वेन्यू को दुल्हन की तरह सजाया गया है. जश्न में सलमान खान की फिल्मों के गानों की धूम रही. पार्टी में हुई आतिशबाजी से जामनगर रोशन हो उठा. जश्न की तस्वीरों में सलमान खान की बहन अलवीरा खान भी पार्टी एन्जॉय करती नजर आईं. एक तस्वीर में सलमान, सोहेल और अरबाज के बचपन की झलक भी देखने को मिली. सोहेल खान ने भी पार्टी से इनसाउड फोटो शेयर की है. सलमान के बर्थडे बैश में खान परिवार समेत कई करीबी दोस्त भी शामिल हुए.