सलमान खान को बार-बार जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं. ये सिलसिला यूं तो कई सालों से चल रहा है, लेकिन कुछ महीने पहले जब सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर गोलियां चलाई गईं, तब से ये मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच एक बार फिर से सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई है. बीते दिन यानी मंगलवार को मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल को एक मैसेज आया, जिसमे अज्ञात शख्स ने धमकी दी और मैसेज करने वाले ने 2 करोड़ रुपये की मांग की. अधिकारी ने इस मामले पर बात करते हुए बताया कि मैसेज में मैसेज करनेवाले ने यह भी कहा कि अगर उसे पैसे नही मिले तो सलमान खान को जान से मार देगा. धमकी भरा मेसेज मिलने के बाद मुंबई के वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, पुलिस भी तुरंत मामले की जांच में जुट गई.
सलमान खान के करीबी और नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनकी सुरक्षा में इजाफा कर दिया गया है. सुपरस्टार जहां भी जाते हैं अब अपने काफीले के साथ ही जाते हैं. सलमान और उनके पिता सलीम खान को कई बार धमकियां मिल चुकी हैं. एक के बाद एक धमकियों और हमलों की जिम्मेदारी फेसबुक पोस्ट के जरिए लॉरेंस बिश्नोई के साथी लेते हुए नजर भी आ रहे हैं. मामाल में अब तक कई लोग गिरफ्तार भी हो चुके हैं.
फिल्म अभिनेता सलमान खान को फिर मिली धमकी #SalmanKhan #Mumbai #Threat #LatestNews @iMANOJSHRI pic.twitter.com/9zJdH3MXHY
— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) October 30, 2024