बिहार : समस्तीपुर जिला मुख्यालय में किन्नर समाज ने एकजुट होकर जमकर बवाल मचाया और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए. प्रदर्शन के दौरान किन्नरों ने पुलिस कर्मियों को भी नहीं बख्शा और उन्हें दौड़ाया. पूरा मामला समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ में हुआ, जहां किन्नरों की एक टोली एक बच्चे के जन्मदिन पर बधाई देने पहुंची थी. लेकिन गृहस्वामी ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें करीब आधा दर्जन किन्नर गंभीर रूप से घायल हो गए. जख्मी किन्नरों के मुताबिक, वे किन्नरों की गुरु रूपा के नेतृत्व में अल्फा विद्यालय के पास एक मकान में रहते थे, जहां पर गृहस्वामी और उसके साथियों ने लाठी-डंडों और लोहे के रॉड से हमला किया. बाद में स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. घायलों ने इस घटना की शिकायत पुलिस से की, लेकिन गृहस्वामी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर किन्नरों ने मुसरीघरारी थाना का घेराव किया और फिर मुसरीघरारी चौराहा को जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस पर भी हमला होने की बात प्रकाश में आया है
समस्तीपुर में किन्नरों ने शिशु जन्म पर बधाई में ₹11 हजार मांगे । परिवार 2 हजार तक दे पाने में समर्थ था। किन्नरों के अभद्र व्यवहार से बात बिगड़ी और एक किन्नर घायल हो गया। दोनों पक्षों ने तहरीर दी। लेकिन किन्नरों की बीच अफवाह फैली कि उनकी तहरीर पर कोई सुनवाई नहीं हो रही।… pic.twitter.com/kPD1fUs8Hz
— Rao Virendra Singh (@raovsingh) January 30, 2025
एएसपी ने कहा कि मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में किन्नर समाज द्वारा बधाई मांगने के लिए एक परिवार के पास पहुंचा था और उनके द्वारा ₹11000 की डिमांड की जा रही थी, जबकि वह गरीब परिवार होने की वजह से 2000 व 2500 देने के लिए तैयार था, इसी दौरान दोनों के बीच तो तू तू मैं मैं हो गई. इस मामले में किन्नर समाज द्वारा और उक्त व्यक्ति जिनके यहां वह बधाई देने आए थे उनके द्वारा भी मारपीट का आरोप लगाकर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि उक्त घटना हमारे संज्ञान में है और आवेदन मिलने पर पुलिस कार्रवाई कर रही थी, लेकिन अफवाहों के चलते किन्नरों ने प्रदर्शन किया है. पुलिस जांच कर उचित कार्रवाई करेगी.