संभल : श्रीकल्कि धाम के पास अवैध मस्जिद पर चला बुलडोजर…. 3 थानों की पुलिस रही तैनात

उत्तरप्रदेश : संभल में श्रीकल्कि धाम से थोड़ी दूरी पर मौजूद अवैध मस्जिद को बुलडोजर से ढहा दिया गया. 262 वर्गमीटर में फैली इस मस्जिद का निर्माण सार्वजनिक पार्क की जमीन पर किया गया था. तहसीलदार की ओर से इसकी बेदखली के आदेश जारी किए गए थे. इसके बाद 3 थानों की पुलिस की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई. तहसीलदार ने बताया कि ऐंचौड़ा कम्बोह गांव में सैदनगली-मनौटा रोड पर श्रीकल्कि धाम के पास कई साल पहले एक मस्जिद का निर्माण कराया गया था. इसे ‘छोटी मस्जिद’ के नाम से जाना जाता था. मुस्लिम समुदाय के लोग धार्मिक स्थल के रूप में इसका इस्तेमाल कर रहे थे. तहसीलदार ने बताया कि कुछ समय पहले ग्रामीणों की ओर से शिकायत की गई थी कि मस्जिद का निर्माण सार्वजनिक पार्क की जमीन पर कराया गया है. इसके बाद लेखपाल ने इसकी जांच की. इसमें पाया गया कि करीब एक हेक्टेयर जमीन पार्क के नाम पर दर्ज है. इसमें से 262 वर्गमीटर में मस्जिद का निर्माण करा दिया गया है. इसके बाद तहसीलदार न्यायालय में केस चला. 24 सितंबर को तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह ने मस्जिद की बेदखली का आदेश पारित कर दिया. इसके बाद प्रशासन सक्रिय हो गया. अवैध कब्जा हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया था. कब्जाधारकों ने खुद से थोड़ा कब्जा हटाया था. इसके बाद वे रुक गए थे. ऐंचौड़ा कम्बोह गांव में 3 थानों की पुलिस पहुंची. प्रशासनिक अफसर बुलडोजर लेकर पहुंच गए. इसके बाद करीब ढाई घंटे में मस्जिद को ध्वस्त करा दिया गया.

नायब तहसीलदार को इस कार्रवाई का प्रभारी बनाया गया था. तहसीलदार ने बताया कि सार्वजनिक पार्क की जमीन से अवैध निर्माण को पूरी तरह हटवा दिया गया है. कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से चली. किसी ने विरोध नहीं किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *