संभल एक सच्चाई है, पुराणों भी है उसका जिक्र’, बोले सीएम योगी आदित्यनाथ

राष्ट्रीय

संभल मामले पर बोलते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया. एक इंटरव्यू में सीएम योगी ने कहा कि कहा कि मैं योगी हूं और हर संप्रदाय और धर्म का सम्मान करता हूं. लेकिन कोई जबरन किसी जगह पर कब्जा करे और किसी की आस्था को खत्म करे, यह स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने कहा कि संभल में 68 तीर्थस्थल थे और हम अब तक केवल 18 ही खोज पाए हैं. अभी हाल ही में संभल में 56 साल बाद एक शिव मंदिर में जलाभिषेक किया गया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि हाल ही में भारत में गणतंत्र दिवस पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने कहा था कि जब उनका DNA टेस्ट होगा तो वो भारत का होगा. जो लोग भारत के संसाधनों का दुरुपयोग कर रहे हैं, उन्हें पहले अपना DNA टेस्ट करवाना चाहिए. विदेशी आक्रांताओं का गुणगान करना बंद करें क्योंकि जब संभल जैसी सच्चाई सामने आएगी, तो उनमें से कोई भी कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगा. सीएम योगी ने कहा कि संभल में ‘हरिहर मंदिर’ तोड़ा गया, वहां पर और भी बहुत मंदिर थे जिनको तोड़ा गया, उसमें से कुछ तो हमने खोज लिए हैं, अभी और खोजना बाकी है. अयोध्या में भी उसी अवधि में राम मंदिर तोड़ा गया था. ये सब मीरबाकी द्वारा 1528 के लगभग किया गया था.