संभल में हिंसा और फिर बिजली चोरी में घिरे समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क द्वारा किए गए अतिक्रमण पर भी एक्शन शुरू हो गया है. प्रशासन और नगर पालिका की टीम ने घर के बाहर बनी नालियों के ऊपर की सीढ़ियों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है.
#संभल : सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मोहल्ले दीपासराय में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के तहत बुलडोजर पहुंचा। सांसद के आवास के सामने नाली पर बनी सीढ़ियों को तोड़ा गया। प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही तेज की @barq_zia @DmSambhal pic.twitter.com/AyeYBQM23i
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) December 20, 2024