संभल से बड़ी खबर…साक्षात शिवलिंग मिला, 30 सालों बाद खुला हनुमान मंदिर

राष्ट्रीय

उत्तरप्रदेश : संभल से बहुत बडी खबर सामने आई है जहां पर 30 सालों से बंद हनुमान मंदिर में साक्षात शिवलिंग मिला है. अभी मंदिर पर और खुलासे होने बाकी हैं संभल में बिजली चोरी पकड़ने पहुंची थी पुलिस, सपा सांसद बर्क की गली में मिला 30 साल से बंद पड़ा हनुमान मंदिर. अवैध कब्जा कर मंदिर को 30 साल पहले कर दिया था बंद. धूल और गंदगी से भरा पड़ा था पवित्र शिवलिंग और हनुमान जी की मूर्ति। पुलिस ने कहा अवैध तरीके से बंद था मंदिर. दंगे वाले इलाके में मंदिर मिलने से हैरान हैं लोग, प्रशासन ने हनुमान मंदिर को खुलवाया, पुलिस वालों ने हाथों से साफ की शिवलिंग और मूर्तियां. बंद मंदिर में शिवलिंग मिलने पर हिंदुओं ने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि पहले यहां भजन और कीर्तन होता था. 30 सालों से बंद मंदिर में हनुमान मंदिर और शिवलिंग मिली है पुलिस ने इस मंदिर को अपने सामने खुलवाया तो लोग हैरान रह गए. साफ-सफाई के दौरान हनुमान और भगवान शिव की शिवलिंग मिली है. संभल के नखासा थाना क्षेत्र के मोहल्ला खग्गू सराय में कई साल से बंद पड़े भगवान शिव के मंदिर को प्रशासन ने फिर से खुलवाया है

यूपी के संभल में शाही जामा मस्जिद का सर्वे कराए जाने के बाद से ही पूरा शहर हिंसा और बवाल को लेकर चर्चा में है