संभल में खुदाई के दौरान अब मिला 50 साल पुराना कुआं, कई साल पहले होती थी यहां पूजा

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश : संभल में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं इसी बीच आज मंगलवार को प्रशासन को लाडम सराय में खुदाई के दौरान 50 साल पुराना कुआं मिला है बताया जा रहा है कि सालों पहले हिंदू समुदाय के लोग शुभ अवसरों पर यहां कुएं की पूजा करते थे. अब कुआं खोदे जाने के बाद हिंदू समुदाय के लोग यहां फिर से पूजा शुरू करने की मांग कर रहे हैं वहीं, दूसरी ओर मुस्लिम समुदाय के लोग इसका विरोध कर रहे हैं. लेकिन, कुछ स्थानीय लोगों ने पुराना नक्शा दिखाया, जिसमें वे कुएं का विवरण भी दिखा रहे हैं. उनका कहना है कि हिंदू समुदाय के लोग शुभ अवसरों पर यहां पूजा करते थे. अब जब कुआं मिल गया है तो प्रशासन को उन्हें फिर से पूजा करने की अनुमति देनी चाहिए.

संभल में हिंसा के बाद जब उपद्रवियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया तो बिजली चोरी का मामला सामने आया था. 14 दिसंबर को पुलिस उस वक्त हैरान रह गई जब दीपा राय इलाके में चेकिंग के समय अचानक एक मंदिर मिल गया जो कि सन 1978 का बताया जा रहा है. यह मंदिर 46 सालों से बंद था. जो सपा सांसद के घऱ से 200 मीटर की दूरी पर था. इसके बाद 15 दिसंबर को मंदिर को खोला गया और वहां पूजा पाठ की गई. इसके बाद कुएं मिलने की जानकारी सामने आई और उसकी खुदाई कराई गई. वहीं, इसी बीच संभल के और इलाके सरायतरीन में भी मंदिर मिला.