उत्तरप्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुए बवाल में चार लोगों की मौत हो गई. कई पुलिसवाले घायल हो गए. गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. घटना के तीन बाद अब हालात सामान्य होते नजर आ रहे हैं. इस बीच पत्थरबाजों और उपद्रवियों की धरपकड़ जारी है. वहीं, बवाल करने वालों पर योगी सरकार सख्त हो गई है.
संभल के पत्थरबाजों और उपद्रवियों के पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगेंगे. साथ ही इनसे नुकसान की वसूली भी होगी. जो उपद्रवी लोग पकड़ में नहीं आएंगे उनके ऊपर इनाम भी घोषित हो सकता है. कुल मिलाकर संभल के गुनहगार किसी भी सूरत में बच के नहीं जाएंगे. गौरतलब हो कि यूपी सरकार पहले ही उपद्रवियों अपराधियों के खिलाफ नुकसान की वसूली और पोस्टर का अध्यादेश जारी कर चुकी है संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा मामले में एक ओर मजिस्ट्रियल जांच का आदेश हो गया है तो दूसरी ओर पुलिस का एक्शन जारी है पुलिस ने पत्थरबाजी करने वाले 100 लोगों की पहचान की है और इस मामले में अब तक 27 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं पुलिस ने हिंसा मामले में कुल 12 FIR दर्ज की हैं. गिरफ्तार लोगों में 14 साल की उम्र से लेकर 72 साल के आरोपियां शामिल हैं, जिन पर गंभीर धाराओं में आरोप लगाए गए हैं. वहीं, संभल हिंसा मामले में दर्ज एक एफआईआर में पुलिस ने सांसद जियाउर्ररहमान बर्क और स्थानीय विधायक के बेटे सुहैल इकबाल पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया है.
संभल के पत्थरबाजों और उपद्रवियों पर योगी सरकार सख्त,
सार्वजनिक स्थानों पर इनके पोस्टर लगेंगे, वसूली भी होगी और इनाम भी हो सकता है जारी,
यूपी सरकार पहले ही उपद्रवियों अपराधियों के खिलाफ नुकसान की वसूली और पोस्टर का अध्यादेश जारी कर चुकी है,#SambhalJamaMasjid #YogiAdityanath pic.twitter.com/mqnx2LeuVT
— Mahender Mahi (@MahendrMahii) November 27, 2024