उत्तरप्रदेश : संभल के सपा सांसद बर्क का बिजली कनेक्शन कटा, बिजली चोरी के लगे हैं आरोप

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश के संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान के यहां बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. सांसद रहमान पर बिजली चोरी का आरोप है. उनके खिलाफ एंटी पावर थेफ्ट की धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. अब सांसद के घर की बिजली भी काट दी गई है. सांसद के घर में जीरो मीटर रीडिंग के बाद प्रशासन एक्शन में है सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क जिला विद्युत समिति के अध्यक्ष भी हैं, उन पर बिजली चोरी का यह आरोप बेहद गंभीर माना जा रहा है. समिति का मुख्य काम जिले में बिजली चोरी रोकना है, लेकिन आरोप है कि सांसद के घर में जीरो मीटर रीडिंग पाई गई है. प्रशासन ने जीरो मीटर रीडिंग मिलने के बाद जांच शुरू की. पुलिस ने एंटी पावर थेफ्ट की धारा 135 के तहत कार्रवाई की है संभल में आज सुबह बिजली विभाग की टीम भारी पुलिस फोर्स के साथ सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर पर पहुंची और जांच पड़ताल की. यह कार्रवाई बिजली चेकिंग और नए लगाए गए स्मार्ट मीटर की रीडिंग जांचने को लेकर की गई. सांसद के घर में लगे 2 बिजली के मीटरों में टेम्परिंग के सबूत मिले हैं. बीते दिनों बिजली विभाग ने सांसद के घर पुराने मीटर हटाए थे, उनको सील किया था और लैब में जांच के लिए भेजा था. सांसद के घर में बिजली बिल में साल की रीडिंग जीरो है सांसद के आवास पर पुराने बिजली मीटर को हटाकर हाल ही में दो नए स्मार्ट मीटर लगाए गए थे. विभाग की टीम इन मीटरों की जांच करने और उनकी रीडिंग रिकॉर्ड करने पहुंची. टीम सांसद के आवास की दूसरी मंजिल पर सीढ़ी के सहारे पहुंची और बिजली का लोड चेक किया.

इसी के साथ ये भी चेक किया गया कि सांसद के घर में बिजली का कितना इस्तेमाल हो रहा था. इस पूरी कार्रवाई के दौरान रैपिड एक्शन फोर्स के साथ पीएसी के जवान तैनात रहे. रैपिड एक्शन फोर्स का महिला दस्ता भी तैनात रहा. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.