साउथ कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग आज सैमसंग गैलेक्सी M34 5G’ लॉन्च कर दिया है। इस मिड-रेंज स्मार्टफोन का डिजाइन ज्यादातर सैमसंग गैलेक्सी फोन की तरह ही है।
कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी M34 को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपए और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले टॉप वैरिएंट की कीमत 18,999 रुपए है। हालांकि यह इंट्रोडक्टरी प्राइस है।
डिस्प्ले : सैमसंग गैलेक्सी M34 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है।
हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर : परफॉर्मेंस के लिए फोन में सैमसंग एक्सीनॉस 1280 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 बेस्ड सैमसंग वन UI मिलता है।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 MP + 8 MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वाटर ड्रॉप डिजाइन के साथ 13 MP का कैमरा मिलता है।