राजस्थान के अधिकांश जिलों में बीती शाम मौसम में बदलाव के बाद रेतीले बवंडर और धूल भरी आंधी ने लोगों को खासा परेशान किया. अचानक आए इस रेतीले बवंडर ने देखते ही देखते पूरे शहर को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके चलते चारों तरफ अंधेरा छा गया. दरअसल, प्रदेश भर के साथ सरहदी जिले बाड़मेर में भी पिछले कई दिनों से लगातार मौसम पल-पल बदल रहा है. दिन में भीषण गर्मी व शाम को ग्रामीण इलाकों में हो रही बारिश व ओलावृष्टि से लोग परेशान हैं. बीती शाम को अचानक जैसलमेर की तरफ से आए रेतीले बवंडर से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और बाड़मेर शहर में रेतीला बवंडर प्रवेश होते हीं अंधेरा छा गया और शहर की सड़कों पर चल रहे वाहनों के पहिए थम गए. वाहन चालक द्वारा वाहनों की लाइट जलाने के बाद भी कुछ भी उनको आगे सड़कों पर नजर नहीं आया. आसमान में छाई रेत की गर्द के कारण पैदल चलने वाले लोगों को श्वास लेने में भी भारी तकलीफ हुई. रेतीले बवंडर से चंद मिनटों में उनका हुलिया भी बदल गया.
रेतीला बवंडर….#Barmer #बाड़मेर #Thar #Marwad pic.twitter.com/j8fCM17vhB
— Durg Singh Rajpurohit (@BarmerDurg) June 7, 2023