संजय सिंह राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश, अदालत ने ED से पूछा- फोन जब्त तो कस्टडी क्यों चाहिए

राष्ट्रीय

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को शराब घोटाले में ईडी ने बुधवार को गिरफ्तार किया था. रातभर उन्हें ईडी के हेडक्वार्टर में रखने के बाद दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया है. इस दौरान कोर्ट ने ईडी से पूछा कि संजय सिंह का फोन जब्त है तो कस्टडी क्यों चाहिए?

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ईडी से पूछा कि जब संजय सिंह के खिलाफ आपके पास पुख्ता सबूत थे, तो फिर गिरफ्तारी में इतना वक़्त क्यों लगाया? साथ ही पूछा कि पैसों के जिस लेनदेन की बात आप (ED) कर रहे हैं, तो मामला तो काफी पुराना है, फिर गिरफ्तारी में इतनी देरी क्यों?

कोर्ट में ईडी ने कहा कि इस मामले में बयान अभी दर्ज हुए हैं. दिनेश अरोड़ा के कर्मचारी ने बताया कि उसने 2 करोड़ रुपए संजय सिंह के घर दिए थे. इसके अलावा 1 करोड़ इंडो स्प्रिट के ऑफिस से लेकर भी संजय सिंह के घर दिए थे. कल (4 अक्टूबर 2023) जो सर्च हुई, उसमें डिजिटल एविडेंस मिला है. उसको लेकर कन्फ्रंट करना है. साथ ही ईडी ने कहा कि संजय सिंह का फोन हमने जब्त कर लिया है. इसमें कुछ कॉन्टैक्ट नंबर मिले हैं. हमें कुछ कन्फ्रंट कराना है.

इसके बाद कोर्ट ने पूछा कि फोन तो आपने ले ही लिया है. सीडीआर निकाल ही लेंगे, तो उसमें क्या कन्फ्रंट (आमना-सामना) करेंगे. ED ने कहा कि तीन लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी ने कहा कि हमने 10 दिन की कस्टडी मांगी है, लेकिन बाद में कहा कि 7 दिन भी देंगे तो मंजूर है.

संजय सिंह के वकील ने दी ये दलील

संजय सिंह की ओर से पेश हुए सीनियर एडवोकेट मोहित माथुर ने अप्रूवर द्वारा दिए गए “बदलते बयानों” की वैधता पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि ये केस हमेशा चलता रहेगा. क्योंकि दिनेश अरोड़ा जब चाहे तब बयान देने लगते हैं. वह दोनों मामलों में आरोपी था और दोनों में सरकारी गवाह बन गया. उन्होंने कहा कि एजेंसी और आपने इसकी निंदा की है. आपने भी कहा कि वह चतुराई से काम कर रहा है.

‘दिनेश अरोड़ा के बदलते रुख पर गौर करें’

मोहित माथुर ने कहा कि मैं आपसे विनती करता हूं कि आप दिनेश अरोड़ा के बदलते रुख पर गौर करें. उन्होंने एक बयान दिया, जो ईडी को पसंद नहीं आया. उन्हें फिर से गिरफ्तार कर लिया गया. फिर उन्हें जमानत दे दी गई और उनके बयान दर्ज किए गए. माथुर ने कोर्ट से कहा कि वह बयान देखिए जो 14 अगस्त को दर्ज किया गया था.