आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कोर्ट की इजाजत के बाद राज्यसभा की संसद में सांसद पद की शपथ ली। दिल्ली में स्थित कोर्ट ने मंगलवार को जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह को दूसरी बार राज्यसभा में सांसद के रूप में शपथ लेने की अनुमति दी थी। साथ ही राउज एवेन्यू कोर्ट ने संजय सिंह के वकील और जेल अधीक्षक से राज्यसभा सचिवालय से इस बारे में बात करने को कहा था कि उन्हें शपथ ग्रहण के लिए संसद में कब ले जाया जाना चाहिए।
#WATCH | AAP leader Sanjay Singh takes oath as a member of Rajya Sabha. pic.twitter.com/VTNBG2Glw9
— ANI (@ANI) March 19, 2024