संजीव कपूर को फ्लाइट में म‍िला ‘कोल्‍ड च‍िकन’, गुस्‍से में बोले- ‘भारतीय ये नाश्‍ता करते हैं?’, भड़क उठे यूजर्स

राष्ट्रीय

मुंबई : भारतीय टीवी पर अपने कुकरी शो ‘खाना खजाना’ से जरिए कुकिंग शोज को एक ट्रेंड बनाने वाले सेलीब्र‍िटी शेफ संजीव कपूर को कौन नहीं जानता. चाहे आप कुकरी शो देखें या न देखें, लेकिन संजीव कपूर का नाम हर कोई जानता है. यूं तो संजीव हमेशा मुस्‍कुराहट के साथ अपना खाना बनाते हैं, लेकिन एयर इंड‍िया की फ्लाइट में उन्‍हें नाश्‍ते में कुछ ऐसा खाना म‍िला कि हमेशा हंसने-मुस्‍कुराने वाला ये शेफ भी भड़क उठा. संजीव कपूर को अपनी फ्लाइट में म‍िले इस खाने से वो इतने खफा हुए कि उन्‍होंने ट्व‍िटर पर ही एयर इंड‍िया की क्‍लास लगा डाली.

दरअसल संजीव कपूर ने अपने ट्व‍िटर पर कुछ तस्‍वीरें शेयर की हैं, ज‍िनमें खाना नजर आ रहा है. शेफ ने ट्वीट क‍िया, ‘जागो एयरइंड‍िया. नागपुर-मुंबई 0740 फ्लाइट. तरबूज, टमाटर और सेव के साथ ठंडा च‍िक‍िन ट‍िक्‍का. कटी हुई पत्तागोभी और मेयो की थोड़ी सी फ‍िल‍िंग वाला सेंडव‍िच. पीले रंग की चमक लगा चाश्‍नी में डूबा मीठा स्‍पॉन्‍ज.’ इसी से जुड़े दूसरे ट्वीट में उन्‍होंने ल‍िखा, ‘सच में !!! क्‍या भारतीयों को ये नाश्‍ता करना चाहिए??’

बस फिर क्‍या था, इतने बड़े शेफ के सामने फ्लाइट के फर्स्‍ट क्‍लास में परोसा गए इस खाने पर अब लोग जमकर एयरइंडिया को ट्रोल कर रहे हैं. संजीव कपूर के इस ट्वीट पर एक्‍ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी ट्वीट क‍िया है. उन्‍होंने ल‍िखा, ‘एयर इंडि‍या, आप लोग क्‍या कर रहे हैं? आप भूल‍िए मत, आप भारत का प्रतिन‍िध‍ित्‍व कर रहे हैं. पहले ही काफी नुकसान हो चुका है. जागो.’

शेफ संजीव कपूर के इस ट्वीट पर कई लोगों ने अपने भी फ्लाइट के अनुभव शेयर क‍िए हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने तो व‍िदेशी फ्लाइट्स का उदाहरण देते हुए ‘कुछ सीखने’ की नसीहत भी दी है.

संजीव कपूर की श‍िकायत के बाद एयरलाइंस ने भी अपना जवाब देने में देरी नहीं की है. उन्‍होंने ल‍िखा, ‘सर आपकी प्रतिक्रिया हमारे ल‍िए बहुमूल्‍य है. हम लगातार अपनी सर्विस ठीक कर रहे हैं और कल से ही हमारे नए पार्टनर ताज सेट्स होंगे. भव‍िष्‍य में आपको खाने का अच्‍छा अनुभव होगा हम आपको इसका व‍िश्‍वास द‍िलाते हैं.’

एयर इंडिया के इस जवाब से संजीव कपूर भी खुश हैं. उन्‍होंने कहा, ‘आपने र‍िस्‍पॉन्‍स द‍िया उसके ल‍िए धन्‍यवाद.’ शेफ ने फ्लाइट क्रू और सर्विस के लिए थम्‍स अप भी द‍िया.

एयर इंडिया की बिजनेस क्लास में यात्री के खाने में निकला कीड़ा

सोमवार को भी फ्लाइट के खाने में मिले कीड़े का वीडियो सामने आया था ।