साड़ी, जूते और आंखों पर चश्मा…. जब महिलाओं ने फुटबॉल के मैदान पर दनादन दागे गोल…देंखे विडियो

रोचक

वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है… फिल्म ‘स्त्री’ का ये डायलॉग कभी-कभी तो बिलकुल ही सच साबित होता है कि एक महिला के लिए कुछ भी असंभव नहीं है. ऐसा ही कुछ मध्यप्रदेश के ग्वालियर में देखने को मिला. यहां आयोजित एक अनूठी प्रतियोगिता का एक वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. दरअसल इस क्लिप में महिलाओं को साड़ियों में फुटबॉल खेलते हुए देखा जा सकता है.

दुनिया की किसी भी कोने में जाकर देखें तो महिलाएं कई बार तमाम बंधनों के बावजूद हर उम्मीद पर खरी उतरने के लिए काफी बेहतर काम कर रही होती हैं. भारत की बात करें तो यहां महिलाएं 5-6 गज की साड़ी लपेटे सारा घर संभालने के साथ- साथ बाहर के काम भी तेजी और आसानी से करती दिखती हैं. जो कोई स्थिर बैठकर उनका रूटीन देख ले तो हैरान रह जाए. वायरल क्लिप भी इसी तरह हैरान करती है. ऐसा खेल जिसमें काफी भागदौड़ के चलते इसका ड्रेस कोड हाफ पेंट है, उस खेल को साड़ी में खेल लेना बिलकुल भी आम बात नहीं है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक छोटे से वीडियो में महिलाओं के एक समूह को साड़ियों में फुटबॉल खेलते हुए देखा जा सकता है. वे पेशेवरों की तरह खेल रही हैं और ऐसा लग रहा है कि वह इसे खूब इंज्वाय भी कर रही हैं. इनमें से कुछ ने मराठी स्टाइल में साड़ी को पहना हुआ है. महिलाओं ने अपनी साड़ियों के साथ स्नीकर्स पहने हुए हैं. कुछ ने तो गॉगल्स भी लगाए हुए हैं.

ये प्रतियोगिता 25 मार्च को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आयोजित की गई थी. दो दिवसीय प्रतियोगिता का नाम “साड़ी में गोल” रखा गया था. इस प्रतियोगिता में 25 से 50 वर्ष की महिलाओं ने भाग लिया. जब से इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है लोग हैरान हैं.