बांग्लादेशी घुसपैठिए घुसे.. .सर्व आदिवासी समाज ने बंद कराया बस्तर, कहा- शहर, कस्बों और गांवों में बाहरी घुसे

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ के बस्तर में सर्व आदिवासी समाज ने आज बस्तर बंद का ऐलान किया है। समाज के सदस्यों का कहना है कि बस्तर में अनाधिकृत रूप से घुसपैठिए घुस रहे हैं। इसकी जानकारी न तो प्रशासन को दी जा रही है और न ही पुलिस को। । सर्व आदिवासी समाज द्वारा बस्तर बंद का आह्वान किया गया है, इसका व्यापक असर जगदलपुर शहर में देखने को मिला है, नगर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान, बाजार, बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के समर्थन पर दोपहर 2.00 बजे तक व्यापारियों द्वारा बंद किया गया है। सर्व आदिवासी समाज द्वारा बस्तर बंद का आह्वान के दौरान किसी प्रकार कि अप्रिय घटना ना हो, इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा नगर में सुरक्षा दृष्टि को ध्यान में रखते हुए जगह – जगह चौक, चौराहों पर सुरक्षा बल तैनात कर पुख्ता इंतजाम किया गया है।