सतना : ऑन ड्यूटी जेल प्रहरी ने बुलेट पर रखकर काटा केक, केंद्रीय कारागार की सुरक्षा पर उठे सवाल

मध्यप्रदेश : सतना केंद्रीय जेल में एक जेल प्रहरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना 4 सितंबर की बताई जा रही है. दरअसल, जेल प्रहरी संजीव गुर्जर ने केंद्रीय जेल सतना में चौकी क्रमांक 2 पर अपनी ड्यूटी के दौरान वर्दी में जन्मदिन सेलिब्रेट किया. उन्होंने चौकी के सामने बुलेट पर केक रखकर अपने साथियों के साथ फिल्मी अंदाज में जन्मदिन मनाया. इस दौरान उनके साथियों के हाथ में शराब भी नजर आई. इससे पहले जेल पहरी संजीव गुर्जर को सतना के हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के साथ ड्यूटी के बीच नशे में धुत पाया गया था. इसकी एमएलसी जिला चिकित्सालय सतना में हुई थी. इस मामले में विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए थे. बावजूद इसके जेल प्रहरी की दोबारा दबंगई सामने आई है. जेल पहरी ने 2 दर्जन साथियों के साथ वर्दी पहन ड्यूटी पर जन्मदिन मनाया, वो भी जेल के मुख्य गेट के सामने.
शहर के रेलवे स्टेशन रोड पर सोमवार को दिनदहाड़े एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गई. जानकारी के मुताबिक युवक पर ताला-चाबी की दुकान में चोरी करने का आरोप लगा. इसके बाद दुकानदारों ने बेल्ट, लात और घूंसों से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी है. इस दौरान वहां मौजूद लोग तमाशबीन बने खड़े रहे और कोई भी बीच-बचाव के लिए आगे नहीं आया. मिली जानकारी मुताबिक युवक एमएलबी स्कूल के पास स्थित ताला-चाभी की दुकान में चोरी की नीयत से घुसा था. रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद दुकानदारों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने बीच सड़क पर ही उसकी धुनाई शुरू कर दी. बेल्ट से पीटे जा रहे युवक को लगातार लात-घूंसों का भी सामना करना पड़ा. घटना के दौरान मौके पर भारी भीड़ जुट गई.